Maharajganj

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस की घेराबंदी, घर से नहीं निकल पाए कार्यकर्ता

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भारतीय सेना में युवाओं की भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना एवं राहुल गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ के मामले में जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहता है। बीजेपी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है इसके साथ ही जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी पार्टियों को सिर्फ परेशान करने का काम किया जा रहा है। उनका कहना था कि अगर सरकार अपनी हरकत से बाज नहीं आएगी। तो पूरे देश में सरकार के खिलाफ एक बड़ा जन आंदोलन कांग्रेस पार्टी चलाएगी। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रहे वहीं प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया प्रशासन का कहना था कि जनपद में धारा 144 लागू है ऐसे में जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील